stay tuned for current updates...

Tuesday, 30 August 2016

भारतीय मुक्केबाजों ने ओलंपिक में गलत जर्सी पहनी, AIBA की चेतावनी



रियो डि जेनेरियो : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ(आईबा) ने रियो ओलंपिक में अपनी देश की जर्सी न पहनकर मुकाबला करने को लेकर भारतीय मुक्केबाजों को कड़ी चेतावनी जारी की है। आईबा के अनुसार, ओलंपिक में भाग ले रहे मुक्केबाजों की जर्सी पर उस देश का नाम लिखा होना चाहिये लेकिन भारतीय मुक्केबाजों की जर्सी पर देश का नाम नहीं लिखे होने के कारण इन मुक्केबाजों पर अयोग्य होने का खतरा मंडरा रहा है। 
गौरतलब है कि रियो ओलंपिक के मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में मनोज कुमार और विकास कृष्णन अपना पहला मुकाबला जीत चुके हैं और शिवा थापा को अपना पहला मुकाबला लड़ना है। बुधवार को मनोज कुमार के मुकाबले के बाद आईबा ने उन्हें आधिकारिक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह अगले मुकाबले में अपने देश के नाम की लिखी हुई जर्सी पहनकर नहीं आते हैं तो उन्हें मुकाबला लड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी। 
ओलंपिक में मुकाबले के दौरान अपने देश के नाम की जर्सी पहनना अनिवार्य है। आईबा की इस चेतावनी के बाद भारतीय अधिकारी भारत का नाम लिखी जर्सी जुटाने का ताबड़तोड़ प्रयास कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment

YouTube

Popular Posts

Blogs